न्यूजमध्य प्रदेशसुर्खियों में ..
भाजपा सरकार मे सिंगरौली मे एक शिक्षक को 27 सालो से नही मिला कोई वेतन,अधिकारियों ने शिक्षक को बताया पागल!

सिंगरौली। जिले मे एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश मे आया है यहाँ एक सरकारी शिक्षक को लगभग 27 सालो से वेतन नहीं है। पीड़ित शिक्षक जब डीएम के जनसुनवाई मे आवेदन लेकर पहुचा तो अधिकारियों ने कहां की यह शिक्षक पागल है।
आज डीएम के जनसुनवाई मे एक सरकारी मास्टर अपनी समस्या लेकर पहुचा जिसपर अधिकारियों ने कहाँ की यह मास्टर पागल है। पीड़ित शिक्षक ने रोते हुये बताया की वह बहुत पीड़ा मे है वह जिले के शासकीय स्कूल चाचर मे पिछले 27 सालो से पड़ा रहा है लेकिन उसे आज तक उसको वेतन नहीं मिला है केवल 2013 मे मात्र 86 सौ रु मिला है। पीड़ित शिक्षक ने कहाँ की उसने कई बार अपनी समस्याओ को सबंधित अधिकारियों को अवगत करा चुका है लेकिन आज तक उसे कोई न्याय नहीं मिला।