जूता चुराई की रस्म में जीजा ने साली को नहीं दी मनचाही रकम, दुल्हन के बिना बारात लौटी वापस।

बिजनौर। जिले के नांगल क्षेत्र मे एक शादी मे जूता छुपाई की रस्म मे जीजा ने साली को मनचाही रकम नही दिया तो लड़की पक्ष के लोग ने शादी की बाकी रस्म को रोक दिया और बारात बिना दुल्हन के ही वापिस हो गई।
जिले के नांगल क्षेत्र मे एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश मे आया है यहाँ एक शादी मे जूता छुपाई की रस्म मे जीजा ने साली को मनचाही रकम नही दिया तो लड़की पक्ष के लोग ने शादी की बाकी रस्म को रोक दिया और बारात बिना दुल्हन के ही वापिस हो गई। दरअसल नजीबाबाद के मोहल्ला हर्षवाड़ा से दूल्हा रिजवान अपनी बारात लेकर आया हुआ था। शादी बड़ी ही धूमधाम से हो रही थी तभी शादी के जूता छुपाई की रस्म मे दुल्हन की बहन यानि दूल्हे राजा के साली ने जूते छुपा दिए और उसके जूते वापस करने के बदले 15 हजार रु की मांग की जिसपर दूल्हे राजा ने 21 सौ रु देने को कहाँ जिसपर साली ने कहाँ की उसे 15 हजार ही चाहिए जिसको लेकर दूल्हे एंव दुल्हन पक्ष के लोगो के बीच विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की शादी की बाकी रस्मे रुक गई और बिना दुल्हन के ही बारात वापस हो गई।