न्यूजसुर्खियों में ..

 बेबी एलिगेटर का जबरदस्त ‘डेथ रोल करने का वीडियो हुआ वायरल।

Baby Alligator Performs Classic Death Rollप्रकृति के अद्भुत व्यवहार को दिखाता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे एक  बेबी एलिगेटर ने अपनी शिकारी प्रवृत्ति का ऐसा उदाहरण पेश किया है की जिसे देखकर लोग दंग रह गये है।

देखे बेबी एलिगेटर  का वायरल वीडियो –

बेबी एलिगेटर यानी बेबी मगरमच्छ का एक वीडियो सोसल  मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक  बेबी एलिगेटर जबरदस्त ‘डेथ रोल करते दिख रहा है। दरअसल उक्त वीडियो को Nature is Amazing नाम के एकाउंट से एक्स (Twitter) पर शेयर किया गया जिसे 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो की शुरुआत में एक इंसान एक छोटे से मगरमच्छ के सामने मांस का टुकड़ा रखता है जैसे ही बेबी एलिगेटर मांस को पकड़ता है वह तुरंत ही घूमने लगता है…यही है ‘डेथ रोल’- वो खास तकनीक जो मगरमच्छ अपने शिकार को काबू करने और तोड़ने के लिए इस्तेमाल करते हैं। मजेदार बात ये है कि ये मगरमच्छ अभी बहुत छोटा है लेकिन उसका रिएक्शन और ताकत देखने लायक है। यह डेथ रोल लोगों को प्रकृति की ताकत और अनोखापन का अहसास करा गया।  एक और कमेंट में लिखा गया, प्रकृति उम्र नहीं देखती- इंस्टिंक्ट जन्म से ही चालू हो जाता है एक यूज़र ने कहा इतना क्यूट और साथ में थोड़ा डरावना भी- कमाल की क्लिप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button