एमपी मे यह कैसा जंगलराज,बेखौफ दबंगों ने पति को गोली मारकर पत्नी और बच्चों को किया अगवा!

मध्यप्रदेश। एमपी मे दबंगों मे होसले इतने बुलंत हो गए है की बिना किसी डर के वरदातों को अंजाम दे रहे है। बेखौफ दबंगों ने पति को गोली मारकर पत्नी और बच्चों को अगवा कर लिया है जिससे क्षेत्र मे हड़कप मच गया है। उक्त मामले मे जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट किया है की छतरपुर में महिला और उसके दो बच्चों का दिनदहाड़े अपहरण हो गया! आरोपी युवक साथियों के साथ पहुंचा, फायरिंग की, तीनों को जबरन कार में बैठाकर ले गया! महिला उत्पीड़न के चिंताजनक आंकड़ों के बाद भी मप्र की कानून व्यवस्था बदहाली के नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है! पता नहीं मुख्यमंत्री
देखे वायरल वीडियो-
छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र की अटकोंहा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत पीरा के शुमेडी गांव में दबंगई देखने को मिली। जहां, दर्जनभर से अधिक हथियारबंद लोग बोलेरो और बाइकों पर सवार होकर आए और एक घर में घुसकर मारपीट व ताबड़तोड़ कर फायरिंग कर दी। वारदात में हरिराम पाल पिता जगत पाल गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हमलावर, घायल हरिराम की पत्नी और बच्चों को जबरन ले जाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। शुमेडी गांव के ही संजय सिंह राजपूत अपने 10-15 साथियों के साथ बोलेरो और बाइकों पर सवार होकर हरिराम पाल के घर पर हमला करता है। आरोपियों के पास लाठी, डंडे और देसी कट्टे जैसे हथियार थे घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग की, गोली लगने से हरिराम पाल घायल हो गया। इसके बाद आरोपी उसकी पत्नी और बच्चों को बोलेरो गाड़ी में जबरन उठा ले गए। उक्त मामले मे जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट किया है की छतरपुर में महिला और उसके दो बच्चों का दिनदहाड़े अपहरण हो गया! आरोपी युवक साथियों के साथ पहुंचा, फायरिंग की, तीनों को जबरन कार में बैठाकर ले गया! महिला उत्पीड़न के चिंताजनक आंकड़ों के बाद भी मप्र की कानून व्यवस्था बदहाली के नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है! पता नहीं मुख्यमंत्री