न्यूजमध्य प्रदेशसुर्खियों में ..
पुलिस की लापरवाही से हादसे बढ़े, सिंगरौली की सड़कों पर मौत का साया

सिंगरौली। जिले के परसौना क्षेत्र में तेज रफ्तार हाईवा (UP64CT5032) की टक्कर से कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की नाकामी और ढीली कार्यवाही ही इन हादसों की बड़ी वजह है। आए दिन भारी वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं, न कोई चेकिंग होती है और न ही चालान। शिकायत करने पर भी पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करती है।
लोगों का कहना है कि पुलिस सड़क सुरक्षा पर ध्यान नहीं देती। नतीजा यह है कि सिंगरौली की सड़कें लगातार खून से लाल हो रही हैं। अब सवाल यह है – आखिर कब तक पुलिस की यह लापरवाही लोगों की जान लेती रहेगी?