उतर प्रदेशन्यूज

पुलिस का खौफनाक रूप: पुलिस की बर्बरता, आरोपी की बेरहमी से की पिटाई।

आगराजब कानून का रखवाला ही कानून को ठेंगा दिखाए और न्याय के बजाय अपराध बन जाए, तब आम आदमी के लिए न्याय कहां मिलेगा? आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र से ऐसी ही शर्मनाक खबर आई है, जहां पुलिसकर्मियों ने चोरी के आरोपी को बेरहमी से पिटाई किया है।

मिली जानकारी के अनुसार गढ़ी भदौरिया, जगदीशपुरा निवासी नितिन उर्फ कालू को शाहगंज पुलिस ने परचून की दुकान में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके खिलाफ चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। लेकिन जब कोर्ट ने आरोपी की मेडिकल जांच कराई, तो मामला पलट गया। जांच में खुलासा हुआ कि युवक की पीठ, कंधे और हाथ पर गंभीर चोटों के निशान हैं। दाहिने घुटने पर सूजन भी पाई गई। जब कोर्ट ने आरोपी से इन चोटों के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि उसे यह सब थाने में पुलिस की पिटाई के कारण लगी हैं। कोर्ट ने इसे मानवाधिकार का उल्लंघन माना और थाना शाहगंज के दो विवेचकों समेत अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button