खरगोन में डायल-112 वाहन की लापरवाही से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

मध्यप्रदेश। के खरगोन जिले में बड़वाह बस स्टेशन पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बस का इंतजार कर रहे 68 वर्षीय बुजुर्ग को डायल-112 के वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में बड़वाह बस स्टेशन पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहा बस का इंतजार कर रहे एक 68 वर्षीय बुजुर्ग को डायल-112 के वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कांशीराम (68) निवासी सीतापुरी के रूप में हुई है। वह अपनी छोटी बहन के साथ काटकूट जाने वाली बस के इंतजार मे खड़े थे। तभी वहा से गुजरती डायल-112 वाहन चालक की लापरवाही मे सामने से टक्कर मार कर चली गई। हादसे में बुजुर्ग के सिर से काफी खून बह निकला, जिससे मौके पर ही उनकी जान चली गई। घायल बुजुर्ग को तुरंत बड़वाह अस्पताल ले जाया गया। वहा डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज़ मे ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर मर्ग कायम कर जांच मे जुट गई है। थाना प्रभारी और एसडीओपी बड़वाह भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जिक्र की है।