सिंगरौली मे एक व्यक्ति की नर बली, ओझा ने 50 वर्षीय व्यक्ति का बलुआ से गर्दन काटकर दी बली
सिंगरौली। जिले मे झाड़-फूँक के चक्कर मे ओझा ने एक 50 वर्षीय व्यक्ति की बली दे दी है। ओझा ने बलुआ से 50 वर्षीय व्यक्ति के सिर को धड़ से अलग कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के चितरंगी क्षेत्र का एक सनसनी मामला प्रकाश मे आया है जहां एक ओझा ने झाड़फुक के चक्कर मे एक व्यक्ति की बली दे दिया। बताया जाता है की सुदा गांव मे गुनिया ओझा को झांड-फुक करने के लिए बुलाया गया था गर्दी निवासी ओझा हरिनरायण पनिका उम्र 36 वर्ष जो रामचंद्र पनिका उम्र 50 वर्ष का झांड-फुक कर रहा था ओझा ने रामचंद्र को पुजास्थल पर झुकने को कहाँ जैसे ही रामचंद्र गर्दन झुकाया तो ओझा ने पहले धारदार हथियार बलुआ को रामचंद्र के गर्दन पर धीरे से वार किया उसके बाद ओझा से तेज से वार करके रामचंद्र के सिर को धड़ से अलग कर दिया। हादसे के बाद से क्षेत्र मे सनसनी फ़ैल गई वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी ओझा को गिरफ्तार कर जाँच मे जुट गई। सिंगरौली जिले मे यह कोई पहली घटना नहीं है उसके पूर्व भी कई बार अंधविश्वास एंव झाड़ -फुक के चक्कर मे लोगो की जान जा चुकी है।