पुलिस कस्टडी में ‘लाल वारंटी’ की मौत।
समस्तीपुर। जिले मे पुलिस कस्टडी में एक कैदी की मौत हो गई। मृतक के परिजनो ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झखरा निवासी भगवान झा उर्फ टूना झा के विरुद्ध जिला न्यायालय से लाल वारंट जारी हुआ था। जिसपर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था लेकिन पुलिस के गिरफ्तारी के कुछ घंटो के बाद टूना झा की मौत हो गई। पुलिस में मृत कैदी का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वारंटी की मौत हो जाने के बाद पुलिस ने इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे घटना को लेकर मृतक के भाई राधा कृष्ण झा सहित अन्य लोगों ने पुलिस टूना झा के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।
परिजनो ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप- मृतक के परिजनो ने पुलिस पर आरोप लगाते हुये बताया कि गिरफ्तारी के दौरान पुलिस द्वारा मारपीट किया गया था। जिसके बाद पुलिस गिरफ्तार करके ले गई थी जहां टूना झा की मौत हो गई।
डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि कोर्ट द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था, जिसके बाद टूना झा को गिरफ्तार किया गया था, पुलिस हिरासत में अचानक टूना झा की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल लाया गया. बाद में वहां से बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।