
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले मे एक तेज रफ्तार बेलगाम हाइवा चालक ने बाइक चालक को कुचल दिया। हादसे मे पिता-पुत्री की मौत हो गई है जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के डीएमसी के पास तेज रफ्तार बेलगाम हाइवा चालक ने बाइक चालक को कुचल दिया। हादसे मे पिता-पुत्री की मौत हो गई बताया जाता है की गुरुवार को राजनांदगांव के डोगरगढ़ निवासी कन्हैया सतनामी उम्र लगभग 36 वर्ष अपनी बेटी मोनिका एंव छाया को लेकर बाइक से अकोली जा रहा था जहां नेशनल हाइवे-53 पर तेज रफ्तार बेलगाम हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे कन्हैया सतनामी एंव उनकी बेटी मोनिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उनकी दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।