नेशनल न्यूजन्यूजपॉलिटिक्सराजनीतिसुर्खियों में ..

PM बोले- तमिलनाडु को लूटने वाले

PM बोले लोग AC कमरों में बैठकर देश को टुकड़ों में देखने की कोशिश करते हैं

PM बोले लोग AC कमरों में बैठकर देश को टुकड़ों में देखने की कोशिश करते हैं

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को केरल से तमिलनाडु पहुंचे।

संबोधित करते हुए PM ने कांग्रेस, तमिलनाडु की DMK सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK का गठबंधन राज्य को दोनों हाथों से लूटने के लिए हुआ है।

साथ ही साथ ये भी बोले की  भाजपा को मिल रहे समर्थन से घबरा गए हैं।

मोदी जी ने हिन्दी भाषा को लेकर DMK के मंत्रियों के द्वारा दिए गए पिछले बयान पर इशारों में निशाना साधा।
PM ने कहा- कुछ लोग दिल्ली के AC कमरों में बैठकर देश को टुकड़ों में देखने की कोशिश करते हैं। देश को

  • तमिलनाडु विकास की राजनीति का वाइब्रेंट सेंटर बनने जा रहा है
    पीएम ने कहा- जो राजनीति के समीकरण बनाते हैं वे लिख लें कि इस बार देश का भाग्य पक्का करने में तमिलनाडु सबसे आगे होगा। 2024 में तमिलनाडु की सबसे अधिक  चर्चा हो रही है। तमिलनाडु देश में विकास की राजनीति का वाइब्रेंट सेंटर बनने जा रहा है।
  • कन्याकुमारी से एकता यात्रा शुरू की,

मोदी ने कहा- 1991 में मैंने कन्याकुमारी से एकता यात्रा शुरू की थी। वह यात्रा दो उद्देश्यों को पूरा करने के लिए शुरू की गई थी – एक था श्रीनगर के लालचौक पर भारतीय तिरंगे को फहराना और दूसरा अनुच्छेद 370 को हटाना। आज ये दोनों कार्य सफलतापूर्वक पूरे हो गए हैं। और अब, ‘NMN पदयात्रा तमिलनाडु को एक नए रास्ते पर ले जा रही है।

3) MGR और जयललिता ने जनकल्याण के लिए अपना पूरा जीवन दिया
मोदी ने कहा- MGR ने परिवार के आधार पर नहीं, बल्कि प्रतिभा के आधार पर लोगों को आगे बढ़ाया। लेकिन दुर्भाग्य से आज तमिलनाडु में DMK के कारण जो राजनीति हो रही है, वो MGR  के लिए अपमान जैसी है। अगर MGR के बाद कोई था तो वो अम्मा जयललिता जी थीं, जिन्होंने तमिलनाडु के जनहित और जनकल्याण के लिए अपना पूरा जीवन दिया।

4) संयुक्त राष्ट्र में तमिल कविता, काशी तमिल संगमम की चर्चा की
pm ने कहा- मेरे लिए तमिल भाषा और तमिल संस्कृति बेहद खास रही है। संयुक्त राष्ट्र में मैंने जो तमिल कविता पढ़ी, उसकी विश्व स्तर पर चर्चा हो रही है। वाराणसी में मैंने काशी तमिल संगमम का आयोजन किया। हमारे देश और तमिलनाडु की महान परंपरा का सम्मान करते है

5)  तमिलनाडु का विकास नहीं किया कांग्रेस-DMK 10 साल तक सत्ता में रहे,
पीएम मोदी ने कहा- पिछले 10 साल में बीजेपी सरकार ने तमिलनाडु को विकास के कार्यों के लिए पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा पैसे दिए हैं। आप ये भी याद रखिए कि DMK और कांग्रेस लंबे समय से एक दूसरे के सहयोगी हैं। 2004-14 तक DMK के लोग कांग्रेस की UPA सरकार के बड़े मंत्रालयों में मंत्री थे। लेकिन इसके बाद भी इन लोगों ने तमिलनाडु के लोगों के विकास को प्राथमिकता नहीं दी।

6. हर दुकान पर ताला लगाना है 2024 में
pm मोदी ने कहा- कुछ लोग झूठ बोलकर, जनता को आपस में बांटकर, लोगों को लड़वाकर अपनी कुर्सी बचाना चाहते हैं। INDIA गठबंधन के लोग केंद्र में अपनी हार मान चुके हैं लेकिन इनकी कोशिश है कि कैसे तमिलनाडु जैसे राज्यों में लूटने का लाइसेंस बना रहे। लेकिन 2024 में जनता ने मन बना लिया है कि इनकी लूट की हर दुकान पर ताला लगाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button