बलरामपुर। जिले मे एक जंगली हाथी ने 65 वर्षीय वृद्ध को कुचल दिया जिससे वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले राजपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम नरसिंहपुर गांव मे जंगली हाथी ने 65 वर्षीय वृद्ध को कुचल कर मौत के घटा उतार दिया है। बताया जाता है की रामसूरत गोड़ उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम मरकाडांड़ होली मनाने के लिए सोमवार को अपने रिश्तेदार के घर नरसिंहपुर गया हुआ था जहां वह होली मनाने के बाद जब वह रात्री मे वापस अपने गाँव लौट रहा था जहां रास्ते मे नदी के पास एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया जिससे रामसूरत गोड़ की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके के पहुची वन विभाग की टीम ने शव को अपने कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।