आईजी रीवा ने अंजू जायसवाल हत्याकांड का किया खुलासा, भाजपा का पूर्व युवा नेता निकला हत्याकांड का मास्टरमाइंड

सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र मे बीते दिनों मां-बेटी पर धारदार हथियार से हमला करके महिला की हत्या करने वाले 04 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है जबकि 02 आरोपी अब भी फरार है। भाजपा का पूर्व नेता ने अपने साथियो के साथ मिलकर हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया था। सिंगरौली पुलिस की उदासिनता के कारण आरोपियों ने बड़ी ही आसानी से हत्या की वारदात को अंजाम देने मे सफल रहे है। अगर सिंगरौली पुलिस एंव पेट्रोलिएम टीम सतर्क एंव सावधान रहती तो शायद उक्त घटना न घटती क्योकि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले घर की कई बार अच्छे से रैकी किया था और पुलिस को भनक तक नही लगी जिससे आरोपियों ने बड़ी ही आसानी से वारदात को अंजाम दे दिया।
जाने क्या था पूरा मामला- 31 मार्च को कोतवाली क्षेत्र के जिलानी मोहल्ला निवासी अंजू जायसवाल पति सुरेश जायसवाल एंव दीक्षा जायसवाल पिता सुरेश जायसवाल को किसी अज्ञात हत्यारे ने धारदार हथियार से गला रेत दिया था जिससे अंजू जायसवाल की मौत हो गई थी जबकि दीक्षा जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया था।
भाजपा का पूर्व नेता निकाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी- आरोपियों की तलाश मे जुटी पुलिस ने तकनीकी सहयोग की मदद से एक आरोपी बबलू जायसवाल निवासी वैढ़न को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताश किया तो आरोपी ने बताया की वह सट्टा खेलने का आदि था एंव वह कई लोगो से लगभग 27 लाख रु का कर्जा लिया हुआ था जिसे वह चुकाना चाहता था। आरोपी बबलू जायसवाल ने अपना कर्जा चुकाने के लिए डकैती की योजना बनाई। योजना के तहत उसने बाहर के राज्यो के अपराधियो से संपर्क किया और उसने सिंगरौली जिले मे लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए सभी को जनवरी-फरवरी महीने मे वैढ़न बुलाया जहां सभी ने सुरेश जायसवाल के घर को लूटने का प्लान बनाया।
आरोपियों ने अच्छे से रैकी करके वारदात को दिया अंजाम,पुलिस को नही लगी भनक – आईजी ने प्रेस वार्ता मे बताया की आरोपी बबलू जायसवाल ने वारदात को अंजाम देने के लिए 31 मार्च को अपने साथियो को बुलाकर अपने घर ले गया उसके बाद सभी ने मिलकर सुरेश जायसवाल के घर मे घुसे जहां उन्होने अंजु जायसवाल एंव दीक्षा जायसवाल पर हमला कर दिया जिससे अंजु जायसवाल की मौत हो गई थी एंव दीक्षा जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गई थी उसके बाद आरोपी ने घर से भागते समय मात्र टेबिल पर रखा पर्स एंव इयरबड्स लेकर पीछे के रास्ते से फरार हो गए थे।
पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी बबलू जायसवाल सहित 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 02 आरोपी अब भी फरार है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का जुलूस पैदल जुलूस निकालकर न्यायालय मे पेश किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम- बबलू जायसवाल निवासी वैढ़न,दिनेश रजक निवासी वैढ़न, दिनेश कुशवाहा निवासी बांदा,रवीकान्त मोर्या निवासी बांदा यूपी