छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक गिरफ्तार।
सागर। जिले मे छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि शिक्षा विभाग ने शिक्षक को निलंबित कर उसे विकासकांड कार्यालय अटैच कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय एकीकृत पूर्व कन्या माध्यमिक शाला खुरई मे पढ़ने वाली 05 की छात्रा ने कुछ पूर्व अपने परिजनों को बताई थी की उसके विद्यालय के मुल्ला जैन नामक शिक्षक उसके साथ अश्लील हरकते करता है जिसपर पीड़िता के परिजनों ने थाने मे जाकर शिक्षक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी एंव पीड़िता के परिजनों ने उक्त मामले की जानकारी विद्यालय के प्रबंधक से भी की थी। शिक्षा विभाग ने शिक्षक को निलंबित कर उसे कार्यालय अटैच कर दिया था। वही मामले की जाँच मे जुटी पुलिस ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध पास्को एक्ट, एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।