न्यूज
लापता दो बच्चो का शव पड़ोसी के यहाँ मिलने से क्षेत्र मे मचा हड़कप।
जैसलमेर। जैसलमेर मे लापता दो बच्चो का शव पड़ोसी के यहाँ टांके में मिला है जिससे क्षेत्र मे हड़कप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जैसलमेर के बबर मगरा निवासी दो बच्चे घर के पास से लापता हो गये थे। बच्चो के परिजनो ने काफी देर बच्चो को खोजा लेकिन बच्चो का कोई सुराग नही मिला। दो दिन बाद बच्चो का शव पड़ोसी के यहाँ टांके में मिला है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच मे जुट गई है।