संगीत बजाने को लेकर हुये विवाद मे एक युवक की गला रेतकर हत्या।
सुल्तानपुर। सुल्तानपुर मे लम्भुआ थाना क्षेत्र में तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार लम्भुआ थाना क्षेत्र में तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है की लोटिया गांव मे मोनी सोनकर की बारात जयसिंहपुर के दियरा बाजार से आई हुई थी जिसमे शामिल होने के लिए लम्भुआ कोतवाली के गौतमपुर सरैया निवासी उत्तम यादव उम्र 19 साला गया हुआ था जहां तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर गोविंद नामक एक व्यक्ति और उत्तम के बीच विवाद हो गया और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गया मौके पर मौजूद लोगो नें दोनों को शांत करवाया। रात्री मे जब उत्तम यादव अपने एक साथी के साथ बाइक से वापस घर जा रहा था जिसका पीछा करके गोविंद ने उत्तम पर चाकू से हमला कर दिया और गला रेतकर हत्या कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।