न्यूजमध्य प्रदेश
चैनल गेट गिरने से पांच साल की बच्ची की मौत।

भोपाल। जिले मे एक पांच साल की बच्ची पर चैनल गेट गिर गया जिससे मासूम बच्ची की मौत हो गई है। मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार लखन कुशवाहा अशोक नगर के चंदेरी के पास के रहने वाला है। जो रातीबड़ इलाके के कुशलपुरा गांव में एक फॉर्महाउस में चौकीदारी करता है और वही पास मे रहता है मंगलवार को लखन कुशवाहा की पत्नी चेनल गेट लगाने के लिए गई थी तभी उसकी पाँच साल की बच्ची वेदांशी पीछे-पीछे आ गई तभी चेनल गेट लगाने के दौरान चेनल गेट पाँच साल की बच्ची वेदांशी पर गिर गया जिससे मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद जांच मे जुट गई है।