यात्रियो से भरी बस खाई मे गिरि,38 लोगो की मौत।
उत्तराखंड। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में यात्रियो से भरी बस खाई मे गिर गई जिससे 38 लोगो की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार 55 से ज्यादा यात्रियो से भरी बस नैनीडांडा के किनाथ से रामनगर जा रही थी। जैसे ही बस मार्चुला के पास पहुंची तो सारड बैंड के पास नदी में गिर गई। बस के नदी में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। हादसे मे अब तक 38 लोगो की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे है। । मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने के दिये निर्देश- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है।