उतर प्रदेशन्यूज
20 वर्षीय मेड ने नौवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या।
गाजियाबाद। जिले के कौशांबी थाना क्षेत्र मे एक 20 वर्षीय मेड ने नौवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर कर ली है जिससे क्षेत्र मे सनसनी फ़ेल गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कौशांबी थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलपदमकुंज सोसाइटी सेक्टर-1 वैशाली में एक 20 वर्षीय मेड ने नौवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर कर ली है। बताया जाता है की मोहिनी पिता दिग्विजय उम्र 20 वर्ष निवासी म मोहकमगंज थाना संधना जनपद सीतापुर जो वर्तमान मे नीलपदमकुंज सोसाइटी में ही मेड का काम करती थी। वह बुद्धविहार सेक्टर-1 वैशाली में चौधरी के मकान में किराये पर रहती थी। मृतिका ने । सोसाइटी की बी ब्लॉक लिफ्ट से ऊपर चढ़कर नौवीं मंजिल से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।