कोरबा। जिले के कटघोरा वन मंडल के पसान परिक्षेत्र के सिरी गांव में जंगली हाथियों के हमले से एक बछड़े समेत पांच मवेशियों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पसान परिक्षेत्र के सिरी गांव में जंगली हाथियों के हमले से एक बछड़े समेत पांच मवेशियों की मौत हो गई है। बताया जाता है की जंगली हाथियों का एक दल सिरी गांव पहुंचा और वहां गोविंद सिंह के घर के कोठार में बंधे मवेशियों को मार डाला। हाथियों ने सिंह के घर के एक हिस्से को तोड़ दिया है तथा फसलों को नुकसान पहुंचाया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे वन विभाग की टीम ने मवेशियों की मौत का प्रकरण बनाकर किसान को नियमानुसार मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है।