नेशनल न्यूजन्यूजमध्य प्रदेशसुर्खियों में ..

पुलिस महानिरीक्षक ने अंधी हत्याकांड किया खुलासा, पुरानी दुश्मनी को लेकर आरोपियों ने हत्या की वारदात को दिया था अंजाम।

सिंगरौली। जिले के बरगवा थाना क्षेत्र के बडोखर मे हुये अंधी हत्याकांड का पुलिस महानिरीक्षक ने खुलासा करते बताया की पुरानी दुश्मनी को लेकर आरोपियों ने चार लोगो की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

जाने क्या था पूरा मामला- 04 जनवरी को ग्राम बडोखर मे सुरेश कुमार प्रजापति के मकान के सेप्टी टैंक मे चार लोगो का शव मिला था जिसके बाद से क्षेत्र मे हड़कप मच गया था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बरगवां निरी. शिवपूजन मिश्रा मय हमराह स्टाफ के तत्काल घटना स्थल सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया व तस्दीक हेतु रवाना होकर मौके पर पहुंचे ग्राम बडोखर सुरेश कुमार प्रजापति के मकान के सेप्टी टैंक मे चार व्यक्ति मृत हालात मे पडे हुये थे जिनके शव के उपर छुपाने के लिये रजाई गद्दे डाले हुये थे जो शव की शिनाख्त कार्यवाही प्रारंभ की गई जो चारो मृतको के शरीर पर गंभीर चोटे एवं गन शाँट के निशान पाये जाने पर प्रथम दृष्टया अज्ञात व्यक्तियो के विरुद्ध हत्या का प्रकरण अपराध क्रमांक 16/25 धारा 103(1), 331, 238, 3(5) BNS का पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुये प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा रेंज साकेत प्रकाश पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री स्वयं घटना स्थल पर उपस्थित होकर शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे विभिन्न टीमे गठित की जाकर घटना स्थल का डाग स्क्वाड, एफएसएल तथा फिंगर प्रिंट के विषेशज्ञो के माध्यम से बारीकी से निरीक्षण करवाया जाकर साक्ष्य संकलित कराये गये तथा चार अलग-अलग पुलिस टीम गठित करके आये साक्ष्यो के आधार पर आरोपीयो की पता साजी की जाकर गिरफ्तारी की गई व पकडे गये आरोपियो द्वारा 02 पिस्टल व राड से सभी चार मृतकों की हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी राजा रावत की मृतक जोगेन्दर महतो से पुरानी दुश्मनी होने के बजह से की गई हत्या। आरोपी राजा रावत पिता अमर रावत उम्र 25 वर्ष निवासी नेहरू गेट के पास जयंत के बताये अनुसार आरोपी राजा रावत के कब्जे से एक अदद देशी पिस्टल 04 नग जिंदा कारतूस, एक खाली देसी पिस्टल की मैग्जीन जप्त की गई है अन्य आरोपियों से जप्ती शेष है।

मृतक के नाम-

  • करण साहू राजेश साहू उम्र 32 वर्ष निवासी बढौना थाना कमर्जी जिला सीधी हाल जयंत
  • पप्पू उर्फ जोगिंदर महतो पिता उदय महतो उम्र 33 वर्ष निवासी सोड्राबस्ती रामगढ़ झारखंड
  • राकेश सिंह उर्फ सोनू पिता महाबली सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम दरिया थाना मड़वास जिला सीधी हाल अलंकार भवन जयंत
  • सुरेश प्रजापति पिता हरिप्रसाद प्रजापति निवासी लक्ष्मी मार्केट जयंत

गिरफ्तार आरोपीयों के नाम-

  • राजा रावत पिता अमर रावत उम्र 25 वर्ष निवासी नेहरू गेट के पास जयंत
  • बुद्धसेन साकेत पिता रामदेव साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी सिंगाही सोलन चौकी गोरवी
  • हरिश्चंद्र साकेत उर्फ शुभम उर्फ छोटू पिता रामधनी साकेत उम्र 21 वर्ष निवासी बरहटी थाना बरगवां
  • रोहित साकेत पिता रामविचारे साकेत उम्म्र 21 वर्ष निवासी नेहरू गेट गर्दा बस्ती चौकी जयंत
  • नीरज साकेत पिता महेंद्र साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी जयंत को अभिरक्षा में ले लिया गया है। एंव विधि विरुद्ध बालक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button