न्यूजमध्य प्रदेश
पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चियो की मौत।
शहडोल। जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र मे पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चियो की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गोहपारू थाना क्षेत्र मे शुक्रवार की दोपहर खेलते समय दो बच्चियां रागिनी सिंह और भामनी सिंह पानी से भरे गड्ढे में गिर गई जिससे दोनों बच्चियो की पानी मे डूबने से मौत हो गई है। काफी देर के बाद भी दोनों बच्चियां घर नहीं आईं, तो परिजन उनकी तलाश में जुट गई। बच्चियो की तलाश मे जुटे परिजनो को गड्ढे के किनारे दोनों की चप्पलें दिखाई दिया। स्थानीय लोगो की मदद से बच्चियो के शव को पानी से बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चियो को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।