न्यूजमध्य प्रदेश
लापता किशोर का खेतो मे मिला,फैली सनसनी।

शहडोल। जिले के केशवानी चौकी क्षेत्र मे लापता किशोर का शव खेतो मे मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फ़ेल गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार केशवानी चौकी क्षेत्र मे लापता किशोर का शव खेतो मे मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फ़ेल गई है। बताया जाता है की जमुनिया गाँव निवासी गणेश कुशवाहा बीते दिनो घर से लापता हो गया था जिसकी सूचना किशोर के परिजनो ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और किशोर की हत्या की आशंका जताई थी। लापता किशोर की तलाश मे जुटी एंव पुलिस एंव लोगो को किशोर का शव घर से कुछ ही दूरी खेतो मे मिला है। मौके पर पहुची पुलिस एंव एफएसएल टीम मामले की जांच में जुट गई है।