सिंगरौली मे पुलिसकर्मी भी नहीं है सुरक्षित,बदमाशो ने पुलिसकर्मी को जूतो से पीटा एंव गाडी से कुचलवाने की दी धमकी।

सिंगरौली। जिले मे अब पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है ,बदमाशो ने पुलिसकर्मी को जूतो से पीटा एंव गाडी से कुचलवाने की धमकी दी है। पीड़ित पुलिसकर्मी ने थाने मे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक 415 समीर धुर्वे थाना विन्ध्यनगर में पदस्थ है जो कोतवाली थाने के पीछे बने कालोनी मे रहता है। समीर धुर्वे आरक्षक का आरोप है की वह रीवा डियुटी मुल्जिम जमा करने गया हुआ था जब वह वहाँ से वापस अपने कमरे मे गया तो उसके कमरे मे शिवकुमार पाण्डेय नामक व्यक्ति उसके कमरे मे घुसा हुआ था जिसपर पुलिसकर्मी ने शिवकुमार पाण्डेय से पूछा की आप मेरे कमरे मे बिना मेरी अनुपस्थिति के मेरे कमरे मे क्या कर रहे हो जिसपर शिवकुमार पाण्डेय उसके साथ गाली गलौच करते हुये जूते से मारपीट करने लगा तब तक कालोनी के लोग आकर बीच बचाव किये तब शिवकुमार वहां से जाते समय धमकी देते हुये बोला कि तुम्हे गाडी कुचलवा देंगे। मेरा टीआई से अच्छा परिचय है। तुमको जहां रिपोर्ट करना कर दो तुम्हारे बाप का थाना नहीं है। पीड़ित पुलिसकर्मी ने कोतवाली मे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।