श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 03 महिलाओं की मौत।

झांसी। जिले में रविवार को श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 03 महिलाओं की मौत हो गयी है जबकि लगभग 12 से अधिक लोग घायल हो गये है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर इलाके के टकटोली गांव के रहने वाले तीन दर्जन से अधिक श्रद्धालु नवरात्र पर जवारे लेकर मध्यप्रदेश के रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे थे की रास्ते मे गुरसराय घटोरिया मोड़ के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया। हादसे मे रजनी उम्र 28 साल निवासी लिधौरा गांव , कलादेवी उम्र 60 साल निवासी टकटोली एंव सल्लो देवी उम्र 70 साल की मौत हो गई है जबकि लगभग 12 से अधिक लोग घायल हो गये है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने मृतको के शव को कब्जे मे लेकर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।