लक्ष्य के अनुरूप कुपोषित बच्चो को एनआरसी में कराए भर्ती- कलेक्टर

सिंगरौली। कलेक्टर के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से टीकाकरण एवं कुपोषण को दूर करने के साथ साथ धात्री एवं गर्भवाती महिलाओं की पहचान कर उन्हे पौष्टिक आहार आदि कार्यो के संबंध में किए जा रहे कार्यो के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।
कलेक्टर ने टीकाकरण की प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि अभी भी लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण का कार्य नही किया गया है। लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया जाकर अनमोल पोर्टल पर दर्ज किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि कई पैरामीटरो के तहत किए जा रहे कार्यो की प्रगति संतोष जनक नही है अभियान के दौरान जो भी पैरामीटर है उन्हे शत प्रतिशत दोनो विभाग मिलकर कार्य किया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने संबंधित क्षेत्रो के बीएमओ को भी इस आशय के निर्देश दिए कि निर्धारित पैरामीटर के तहत कार्य कराया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही टीकाकरण अभियान के दौरान यह सुनिश्चित करे सभी निर्धारित स्थलो पर टीकाकरण का कार्य नियमिति रूप से चले। इसकी सतत रूप से सुपरवाईजरो द्वारा मानीटरिंग भी की जाये। कलेक्टर ने कहा कि निर्धारित टीकाकरण दिवस के अलावे भी छूटे हुए बच्चो का टीकाकरण अन्य दिवसो में किया जाना सुनिश्चित करे एवं इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये कि शैलो बस्ती के सभी बच्चो का टीकारण किया जा सके। कलेक्टर ने इस आशय के भी निर्देश दिए कि संबंधित क्षेत्र की आगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में टीकाकरण के लाभ के संबंध में अभिभावको को अवगत कराए।
कलेक्टर ने एनआसी में भर्ती कुपोषित बच्चो की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि एनआरसी में लक्ष्य के अनुसार कुपोषित बच्चो को भर्ती नही कराया गया है जो लापरवाही की श्रेणी में आता है एक संप्ताह के अंदर एनआरसी में लक्ष्य के अनुसार कुपोषित बच्चो को भर्ती कराए ताकि उनका उचित उपचार किया जा सके। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अनमोल पोर्टल 2.0 में मुख्यमंत्री प्रसूति सहायता योजना, जननी सुरंक्षा योजना सहित केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं के तहत दिए जाने वाले लाभ को दर्ज करे। कोई भी पात्र महिला योजनाओं के लाभ से वंचित नही रहे।