अजब सिंगरौली की गज़ब कहानी, नगर निगम की 16.33 लाख रुपये लागत से बनी एक नाली हो गई चोरी!

सिंगरौली। एमपी का एक ऐसा भी जिला जो हमेशा अपने कारनामे को लेकर सुर्ख़ियो मे रहता है इस जिले मे नगर निगम की 16.33 लाख रुपये लागत से बनी एक नाली चोरी हो गई है जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार एमपी के सिंगरौली जिले का एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश मे आया है यहाँ 16.33 लाख रुपये लागत से बनी एक नाली चोरी हो गई है। दरअसल पूरा मामला नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-36 का है। यहाँ वर्क ऑर्डर जारी हुआ नाली बनी लैब टेस्ट हुआ नाप हुआ एम बी में दर्ज हुआ और उसकी सत्यापन प्रक्रिया भी पूरी हुई और संबंधित तकनीकी स्टाफ ने नाली के साथ खड़े होकर फोटो भी खिंचवाई। ठेकेदार को नाली निर्माण के एवज में 4 मार्च 2024 को 16.33 लाख रुपये का भुगतान भी किया गया। सारे दस्तावेजों से प्रमाणित हुआ कि नाली गुणवत्तापूर्ण बनाई गई। जब उक्त नाली का निरीक्षण किया गया तो वहाँ नाली ग़ायब मिली।