
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के रायपुर-बालोद बाजार रोड पर सारागांव के पास एक छोटे ट्रक और ट्रेलर की जोरदार भिड़त मे 13 लोगो की मौत हो गई है जबकि हादसे मे 12 अन्य लोग घायल हो गये है।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर-बालोद बाजार रोड पर सारागांव के पास एक छोटे ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है की चटौद गांव से कुछ लोग एक छोटे ट्रक मे छठी कार्यक्रम में शामिल होने बाना बनारसी गए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे वापस लौट रहे थे की रास्ते मे रायपुर-बलौदाबाजार रोड के पास छोटे ट्रक और ट्रेलर की जोरदार भिड़त हो गई। हादसे मे 13 लोगो की मौत हो गई है जबकि हादसे मे 12 अन्य लोग घायल हो गये है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।