
रायगढ़। जिले के पुसौर थाना क्षेत्र मे सड़क किनारे टहल रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के पुसौर थाना क्षेत्र मे सड़क किनारे टहल रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई है। बताया जाता है की अमन कुमार महंत ने पुसौर थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि उसके पिता ग्राम चिखली में स्थित मेहमान ढाबा में काम करते थे और वहीं रहते थे। कल उसे सूचना मिली की सड़क किनारे टहलते समय अज्ञात वाहन के चालक ने उसके पिता को पीछे से टक्कर मार दी जिससे उनके पिता की मौत हो गई है। उक्त मामले मे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।