अनूठी टीचिंग टेक्निक के लिए पूरे देश में मशहूर खान सर ने रचाई शादी,जाने कौन है उनकी दुल्हन।

नेशनल डेस्क। अनूठी टीचिंग टेक्निक के लिए पूरे देश में फेमस खान सर ने शादी रचा लिया है। शादी की खबर ने न सिर्फ उनके छात्रों, बल्कि पूरे देश में उनके प्रशंसकों के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी है।
पटना के मशहूर शिक्षक खान सर जिनका असली नाम फैजल खान है उन्होने शादी रचा लिया है। खान सर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान शादी कर ली थी। खान सर ने बिहार के ही ए.एस. खान से शादी रचाई है। खान सर की शादी बेहद सादगी से हुई। इस निजी समारोह में सिर्फ उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे।
यूट्यूबर और शिक्षक खान सर ने बताया कि उन्होंने भारत-पाक तनाव के दौरान चुपचाप शादी कर ली थी. उन्होंने यह निर्णय देश की स्थिति को देखते हुए लिया और शादी में किसी को नहीं बुलाया। खान सर ने अपने प्रशंसकों और छात्रों को इस खुशी में शामिल करने का अनोखा तरीका चुना है। खान सर की ओर से अब 2 जून को पटना में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीबी लोग और शुभचिंतक शामिल होंगे। खान सर का दिल अपने छात्रों के लिए धड़कता है। इसलिए 2 जून के रिसेप्शन के बाद 6 जून को खान सर ने अपने कोचिंग सेंटर और यूट्यूब चैनल से जुड़े हजारों छात्रों के लिए अलग से शादी का भोज रखा है।