गौ-परिवहन के शक में दो मुस्लिम युवक को बधंक बनाकर बेरहमी से पिटाई,एक की मौत।

रायसेन। जिले मे गौ-परिवहन के शक में दो मुस्लिम युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई है जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले मे मे गौ-परिवहन के शक में दो मुस्लिम युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई है जिससे एक युवक की मौत हो गई है। बताया जाता है की 5 जून को जुनैद निवासी जिंसी भोपाल अपने साथी अरहम निवासी श्यामपुर सीहोर के साथ धनोरा से सिरोंज की ओर पांच गाय लेकर जा रहा था की रास्ते मे ग्राम मेगांव के पास कुछ लोगो ने उन लोगों को रोक लिया और गौ तस्करी का आरोप लगाकर दोनों के साथ मारपीट की जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।
मृतक युवक के परिजनों का आरोप है की डेयरी के लिए पांच गाय खरीदी थी। पांचों गायों को धनोरा से सिरोंज की ओर लेकर जा रहे थे। तभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें गौ तस्करी के आरोप में रोका और उसके साथ मारपीट की जिससे एक युवक की मौत हो गई।
उक्त मामले मे एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि मामले में ध्रुव चतुर्वेदी, गगन दुबे (निवासी विदिशा) और रामपाल राजपूत (निवासी करारिया) को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी एक दर्जन से अधिक अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है।