उतर प्रदेश
ऑटो एंव बाइक की भिड़त मे दो की मौत।
उतरप्रदेश। यूपी के बांदा मे ऑटो एंव बाइक की भिड़त मे दो लोगो की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले मे ऑटो एंव बाइक की भिड़त मे दो लोगो की मौत हो गई है। बताया जाता है की गिरवां थाना क्षेत्र के खुरहंड गांव निवासी अनिल सिंह पिता महादेव सिंह अपने साथी धर्मेन्द पिता मुखिया के साथ बाइक से अतर्रा से अपने गाँव जा रहा था की रास्ते मे सामने से आ रहे ऑटो चालक ने टक्कर मार दिया। हादसे मे बाइक चालक एंव बाइक सवार धर्मेन्द एंव अनिल दोनों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने दोनों के शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।