गोलगप्पे के एक स्वाद ने उजाड़ दिया पूरा परिवार।

पटना। से सटे पालीगंज में गोलगप्पे खाने के बाद एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। परिवार के लोगों का मानना है कि तीनों की मौत गोलगप्पे खाने से (फूड प्वाइजनिंग) की वजह से हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार पटना में गोलगप्पे खाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यो की मौत हो गई है। मरने वाले सदस्यो में पिता और दो मासूम बेटे हैं। इस घटना के पूर्व पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामिडों का कहना है कि यह घटना कही न कही वाक्या चंदौस मेले से जुड़ा है। पिता अपने दो बेटो के साथ इस मेले में गोलगप्पा खाया था। गोलगप्पे खाने के पूर्व ही तीनों की तबीयत अचानक खराब हो गई। परिवार के लोग कुछ समझते इससे पहले एक-एक कर तीनों की मौत हो गई। इस पूरे मामले की जांच चल रही है। मृतकों के खाने के सैंपल भी लिए गए हैं। हालांकि असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। मृतकों के खाने के सैंपल भी लिए गए हैं।