खबर का असर: हिर्वाह मे किराना दुकान की आड़ मे अवैध शराब का कारोबार करने वाले आरोपी चढ़े अबकारी विभाग के हत्थे।
सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र के हिर्वाह मे किराने की दुकान मे अवैध शराब का कारोबार करने वाला आरोपी को अबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के साथ पकड़ा।
यह भी पढ़े:- कोतवाली क्षेत्र मे अवैध शराब का कारोबार बना चर्चा का विषय। https://bhartiyriyashat.com/hindi-news/4128/
आपको बता दे की भारतीय रियासत ने सबूत के साथ खबर को प्रकाशित किया था की हिर्वाह मे किराने दुकान की आड़ मे अवैध शराब का कारोबार हो रहा है जिसपर अबकारी विभाग ने हिर्वाह मे अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये आरोपी लीलावती शाह को किराने दुकान की आड़ मे अवैध शराब का कारोबार करते हुये पकड़ा। आरोपी लीलावती के पास से 19 पाव देशी शराब,17 केन एंव 8 बियर की बोतल बरामद हुआ। वही अबकारी विभाग ने हिर्वाह मे किराने दुकान की आड़ मे अवैध शराब का कारोबार करने वाले आरोपी देवीशरण शाह को 16 पाव देशी शराब के साथ पकड़ा। अबकारी विभाग ने आरोपी के विरुद्ध अबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया।