तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार 9 लोगों की मौत।

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार 9 लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुरुलिया जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामशोल के पास NH-18 पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार 9 लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है की बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के अदबाना गांव के कुछ लोग बोलेरो वाहन मे सवार होकर एक शादी समारोह मे गये हुये थे जहां से जब सभी वापस लौट रहे तो रास्ते मे बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामशोल के पास NH-18 पर एक तेज रफ्तार ट्रक एंव बोलेरो वाहन की जोरदार भिड़त हो गई। हादसे मे बोलेरो वाहन मे सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन मे घायलो को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने ट्रक वाहन को जप्त कर लिया एंव मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।