डकैती की योजना बनाते 04 शातिर बदमाश गिरफ्तार,02 बदमाश फरार।
सिंगरौली। जिले मे डकैती की योजना बनाते 04 शातिर बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 02 बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की 5-6 लोग परसोना साहू की खाद बीज दुकान मे लुटपाट की योजना बनाने के लिए नौगढ कन्वेयर अमलोरी रोड़ काचन नदी के पास आ जा रहे है। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी ने तत्काल टीम बनाकर मुखबिर के बताए हुये स्थान पर रवाना किया जहां कोतवाली पुलिस ने घेराबन्दी 04 आरोपियों को धर दबोचा जबकि 02 आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गये है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से एक लोहे का चाकू, लोहे का राड, मिर्च का पैकेट. टार्च , एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतूस,एक लोहे का सब्बल एवं लोहे की राड बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 399,400,402 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
- अंकित तिवारी पिता रामपाल तिवारी उम्र 31 वर्ष निवासी हर्दी थाना बैढन
- सुन्दरलाल शाह पिता दाऊलाल शाह उम्र 25 वर्ष निवासी दशोती थाना नवानगर
- रामलल्लु उर्फ जोजो कहार पिता पारसनाथ कहार उम्र 29 वर्ष निवासी जमुआ थाना बैढन
- राकेश शाह पिता खजांची शाह उम्र 35 वर्ष निवासी बलियरी थाना बैढन
फरार आरोपियो के नाम- सूरज पाण्डेय एवं नीरज पाण्डेय दोनों निवासी हर्दी थाना बैढन