न्यूज
गुलदार के हमले से 07 वर्षीय मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल।
पौड़ी । पौड़ी क्षेत्र मे एक गुलदार ने 07 साल के मासूम बच्चे पर हमला कर दिया जिससे मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी विकासखंड द्वारीखाल के ग्राम ठांगर पो बाडियूं मे गुलदार ने मासूम बच्चे पर हमला करके घायल कर दिया है बताया जाता है की बाडियूं निवासी कार्तिक कुमार सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 07 साल अपनी 04 साल की छोटी बहन के साथ शौचालय के लिया बाहर गया हुआ था जहां पहले से घात लगाये बैठे गुलदार जानवर ने कार्तिक कुमार पर हमला कर दिया है जिससे कार्तिक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए आनन-फानन मे उपचार के किए अस्पताल ले जाया गया