उतर प्रदेशन्यूज
अनियंत्रित होकर ऑटो रिक्शा पलटा,एक बच्चे की मौत,दो घायल।

छपरा। छपरा के सारण जिले मे अनियंत्रित होकर ऑटो रिक्शा पलट गया जिससे एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि दो लोग घायल हो गये है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव के पास एक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे एक बच्चे की मौत हो गई है। बताया जाता है की अरना गांव निवासी प्रकाश राम अपनी मां शिवझरी देवी और 4 साल के बेटे दिपांशु कुमार के साथ ऑटोरिक्शा से छपरा जा रहा था। रास्ते मे पिपरिया गांव के पास ऑटो रिक्सा अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे चार साल के दिपांशु कुमार की मौत हो गई है जबकि प्रकाश राम एंव उसकी दादी गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।