न्यूज
कार एंव पिकअप वाहन की भिड़त मे एक परिवार के 3 लोगो सहित 4 की मौत।
कलबुर्गी। कर्नाटक के कलबुर्गी जिले मे कार एंव पिकअप वाहन की भिड़त मे एक ही परिवार के 3 लोगो सहित चार लोगो की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस जाँच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार हैदराबाद निवासी कुछ लोग कार मे सवार होकर कलबुर्गी के गणगापुर मे श्री दत्तत्रेय मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे की रास्ते मे कमलापूरा तालुक मे मारगुट्टी क्रास के पास उनकी कार की पिकअप वाहन से भिड़त हो गई जिससे कार सवार एक ही परिवार के 3 लोगो सहित 4 लोगो की मौत हो गई है। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जाँच मे जुट गई है।
इनकी हुई मौत- भार्गव कृष्ण उम्र 55 साल, संगीता पति भार्गव कृष्ण उम्र 45 साल, उत्तम राघवन पिता भार्गव कृष्ण उम्र 28 साल जबकि कार चालक की पहचान नही हो पाई है।