न्यूजमध्य प्रदेश
दंगल-6 प्रतियोगिता के फाइनल मुक़ाबले मे थापा को पटखनी देकर विक्की पहलवान बने विजेता।

सिंगरौली। अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता सीजन -6 के दूसरे व आखिरी दिन रविवार को पहलवानों के बीच कुल 14 मुकाबले हुए। कई राज्यों के दिग्गज पहलवानों को पछाड़ते हुए पहले सेमीफाइनल में पंजाब पटियाला के विक्की व जम्मू कश्मीर के रिजवान गनी और दूसरे में राजस्थान के समशेर व नेपाल के लक्की थापा ने प्रवेश किया।
दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पंजाब पटियाला के विक्की व नेपाल के लक्की थापा पहलवान के बीच हुआ। जिसमें नेपाल के पहलवान को पटखनी देकर पंजाब के विक्की पहलवान दंगल के विजेता बने। वहीं महिला पहलवानों के बीच हुए फाइनल मुकाबले में गाजीपुर की सीमा को हराकर बिहार की नूतन पहलवान विजेता रही। कुश्ती को रोचक बनाने के लिए अयोध्या अखाड़े के लाड़ी पहलवान व प्रवीण पहलवान दिल्ली सहित आए हुए पहलवानों का दमखम देखकर दर्शको में काफी उत्साह रहा।