‘भारत की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं’ – उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा

मध्यप्रदेश। जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, “पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं। जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। उक्त मामले मे जीतू पटवारी ने x पर पोस्ट किया है की मोहन यादव सरकार का मंत्री विजय शाह सेना की बहादुर कर्नल को आतंकवादियों की बहन करार देते हैं, उपमुख्यमंत्री सेना को मोदी के चरणों में नतमस्तक बताते हैं, और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से मीडिया सवाल करे तो झल्ला कर ऊलजलूल जवाब देते हैं।
जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा “मन में बहुत क्रोध था कि जो पर्यटक गए थे, उनका धर्म पूछकर चुन-चुनकर मारा गया. महिलाओं को एक तरफ खड़ा करके, उनके सामने सामने गोली मारी गई. बच्चों के सामने गोली मारी गई. उस दिन से पूरे देश के दिमाग में तनाव था कि जब तक इसका बदला नहीं लिया जाएगा, जब तक उन लोगों को नहीं मारा जाएगा जिन्होंने माताओं के सिंदूर को मिटाने का काम किया, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे.” डिप्टी सीएम ने आगे कहा, “यशस्वी प्रधानमंत्री जी को हम धन्यवाद देना चाहेंगे. पूरा देश, देश की सेना, सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक हैं. उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, कम है.”
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा
सुप्रिया श्रीनेत Chairperson Social Media & Digital Platforms
‘भारत की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं।’ ये मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का कहना है। इसके अलावा, BJP के मंत्री विजय शाह ने जो घिनौनी बात कही है, उसे सुनकर पूरा देश स्तब्ध है। सेना और सैनिक किसी के चरणों में नतमस्तक है- ऐसी बात इस देश का कोई व्यक्ति कह ही नहीं सकता। क्योंकि पहलगाम हमले के बाद जिस सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया और पाकिस्तान की रूह कंपा दी, उस सेना के लिए ऐसा कहना पाप है, लेकिन BJP और उनके नेता ये काम बार-बार कर रहे हैं। हमारी सेना के लिए पूरे देश में हर व्यक्ति के मन में सम्मान है और पूरा राष्ट्र कृतज्ञ है, क्योंकि सेना की वजह से ही हम सुरक्षित रह पाते हैं। सेना के लिए जिस व्यक्ति के मन में ऐसी दुर्भावना और गंदे विचार हैं, उसका किसी पद पर रहने का कोई हक नहीं है। इस बार माफी मांगने से काम नहीं चलेगा, BJP मूक-दर्शक बनी नहीं रहेगी और PM मोदी छिपे नहीं रह सकते। अगर अगले कुछ घंटों में BJP, जगदीश देवड़ा को बर्खास्त नहीं करती है तो ये मान लिया जाएगा कि सेना को अपने चरणों में नतमस्तक करने की बात नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, उनकी मौन-सहमति और संरक्षण है। वरना ये बात कहने की हिमाकत किसी में नहीं है- सुप्रिया श्रीनेत Chairperson Social Media & Digital Platforms
मोहन यादव सरकार का मंत्री विजय शाह सेना की बहादुर कर्नल को आतंकवादियों की बहन करार देते हैं, उपमुख्यमंत्री सेना को मोदी के चरणों में नतमस्तक बताते हैं, और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से मीडिया सवाल करे तो झल्ला कर ऊलजलूल जवाब देते हैं। दोनों ही मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय बीजेपी उन्हें संरक्षण दे रही है, इससे यह प्रतीत होता है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने सेना के अपमान का प्रायोजित कार्यक्रम चला रखा है- जीतू पटवारी