न्यूजमध्य प्रदेश
एमपी मे बेखौफ युवक ने युवती को थप्पड़ों से पीटा,बाल पकड़कर घसीटा।

रीवा। जिले मे एक बेखौफ युवक ने बीच चौपाटी मे एक युवती को थप्पड़ों से पीटा इतना ही नही युवक ने युवती के बल पकड़कर घसीटा भी जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
देखे वीडियो:-
मिली जानकारी के अनुसार जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के व्यस्ततम इलाके अटलकुंज चौपाटी ढेकहा मे एक बेखौफ युवक ने बीच चौपाटी मे एक युवती को थप्पड़ों से पीटा इतना ही नही युवक ने युवती के बल पकड़कर घसीटा है। दरअसल एक युवक बाइक से चौपाटी मे आता है और आते ही एक युवती के साथ बत्तमीजी करने लगता है उसके बाद युवक ने युवती का बाल पकड़कर घसीटा इतना ही नही बेखौफ युवक ने युवती को बड़ी ही बेरहमी से थप्पड़ों से पिटाई की। यह पूरी घटना बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।