आवास निर्माण हेतु जारी राशि का गलत उपयोग कर रहे हितग्राहियो की चल अचल सम्पत्ति कुर्क कर उनसे राशि वशूली की करे कार्यवाही- आयुक्त

सिंगरौली। नगर निगम सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री डी.के शर्मा के द्वारा संबंधित क्षेत्र के सहायक एवं उपयंत्रियो को निर्देश दिया की प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु जारी की गई राशि का गलत उपयोग करने वाले हितग्राहियो की चल अचल सम्पत्ति कुर्क कर राशि वशूली की कार्यवाही करे। साथ ही हरित मध्यप्रदेश अभियान के तहत आयोजित होने वाले वृहद वृक्षा रोपण की तैयारिया समय पर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे।
नगर निगम आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण की समीक्षा करते हुयें संबंधित क्षेत्र के सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियो को निर्देश दिए कि ऐसे हितग्राही जो बार-बार समझाईश देने के बावजूद में अपने आवासो का निर्माण कार्य पूर्ण नही कर रहे है आवास निर्माण हेतु जारी राशि का गलत उपयोग कर रहे ऐसे हितग्राहियो की चल अचल सम्पत्ति कुर्क कर उनसे राशि वशूली की कार्यवाही करे। निगमायुक्त ने कहा कि शासन द्वारा यह राशि आवास निर्माण के लिए भेजी गई। इस राशि का उपयोग केवल आवास निर्माण के लिए ही किया जाना है किंतु हितग्राहियो द्वारा शासन से अनुदान राशि प्राप्त करने के पश्चात भी भवन का निर्माण नही किया जा रहा है इसे किसी प्रकार से उचित नही ठहराया जा सकता है।
निगमायुक्त ने एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत नगरीय क्षेत्र में कराये जाने वाले वृहद वृक्षा रोपण के तैयारियो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिए कि संबंधित क्षेत्र के सहायक यंत्री तथा उपयंत्री स्थल चयन कर अवगत कराये ताकि शासन के मंशानुसार अभियान के तहत वृक्षारोपण कराया जा सके। शहर के नाले नालियो की साफ सफाई व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि वर्षात के दौरान कही जल भराव कि स्थिति निर्मित न हो इसके लिए सभी उपयंत्री अपने निगरानी में नाले नालियो की साफई कराये अगर कही से भी जल भराव या नाली जाम होने की शिकायत मिलती है तो तत्काल शिकायत का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने सिवर लाईन निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त सड़को सहित वार्डो मोहल्लो की क्षतिग्रस्त सड़क के संबंध में जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त सड़को के सुधार हेतु स्टीमेंट तैयार प्रस्तुत करे ताकि सड़को का सुधार कार्य कराया जा सके। निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के शासन द्वारा जारी इन्ट्रेस्ट सब्सिडी स्कीम आईएसएस के तहत ईडब्ल्यूएस, एलआईजी,एमआईजी वर्ग के पात्र हितग्राहियो को लाभा प्रदान कराने हेतु बैंको से समन्वय बनाकर शिविर आयोजित करे ताकि हितग्राही इस स्कीम का लाभ उठा सके साथ ही यह भी निर्देश दिया कि शिविर स्थल सहित जिन तिथियो मे शिविर आयोजित किया जाना उसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी कराया जाना सुनिश्चित करे ताकि पात्र हितग्राही शिविर में शामिल होकर स्कीम का अधिक से अधिक लाभ उठा सके।