पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति चढ़ा पुलिस के हत्थे।
सिंगरौली। जिले के लंघाडोल थाना क्षेत्र मे अपनी ही पत्नी पर जानलेवा हमला करके मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा।
जाने क्या है पूरा मामला- जिले के लंघाडोल थाना क्षेत्र के झारिया नाला के पास एक 21 वर्षीय महिला का शव मिला था सुचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच मे जुट गई थी। जांच मे जुटी पुलिस को पता चला की मृतक महिला का नाम बिंदिया साकेत पति अंजली साकेत निवासी पोड़ीपाठ थाना लंघाडोल की रहने वाली थी जिसका मायका ग्राम सुहिरा गोदरी खोली टोला पुलिस चौकी बंधौरा है।
ऐसे आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे- मृतिका का पीएम रिपोर्ट एवं निरीक्षण शव पंचायतनामा के आधार पर यह तथ्य सामने आया की किसी ने लाठी-डंडे से जानलेवा हमला करके मौत के घाट उतार दिया है जिसपर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302,201 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई। पुलिस ने जब शक के आधार मृतिका के पति अंजलि साकेत की तलाश की तो अंजलि साकेत अपना फोन बंद करके लापता हो गया था मृतिका के पति की तलाश मे जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे ग्राम बहेरीकला थाना माड़ा क्षेत्र से धर दबोचा एंव सख्ती से पूछताश किया तो आरोपी ने अपना जुर्म कबुल करते हुये बताया की उसको शक था की उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध सबंध था इसलिए उसको लाठी-डंडे से पीटपीट कर हत्या कर दिया था।